South Stars Remake Films: महेश बाबू से अल्लू अर्जुन तक, रीमेक फिल्मों को बिना वक्त गवाए ठुकरा देते हैं ये साउथ सितारे
आज के दौर में फिल्मों का दूसरी भाषाओं में रीमेक बनना आम हो गया है. बॉलीवुड में ऐसी तमाम फिल्में हैं जो साउथ या हॉलीवुड की रीमेक हैं. वहीं साउथ में भी बहुत सी रीमेक फिल्में बनती हैं और स्टार्स उन फिल्मो में भी काम करते हैं. हालांकि सारे स्टार्स ऐसे नहीं है. साउथ सिनेमा में बहुत से सितारे ऐसे हैं जो कभी रीमेक फिल्मों में काम नहीं करते है और खुद की ओरिजनल फिल्मों से धमाल मचाना पसंद करते हैं.
महेश बाबू (Mahesh Babu) दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं. उन्हें इंडस्ट्री में काम करते लंबा समय हो चुका है, लेकिन उन्हें कभी रीमेक फिल्म करते नहीं देखा गया है. उनका कहना है कि वह रीमेक फिल्म में काम नहीं कर सकते हैं.
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) साउथ के सबसे मंहगे स्टार्स में एक हैं. उन्होंने आर्या, सन ऑफ सत्यमूर्थि, पुष्पा जैसी फिल्में की हैं. उन्होंने ओरिजनल फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है.
तेलुगु स्टार साईं धरम तेज (Sai Dharam Tej) को इंडस्ट्री में ज्यादा वक्त तो नहीं हुआ, लेकिन वह अभी से ही अपनी फिल्में ध्यान से चुनते हैं.
पैन इंडिया फिल्म में काम कर रहे एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) भी रीमेक फिल्मों में काम करना पसंद नहीं करते. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी ही फिल्म जर्सी के रीमेक का ऑफर ठुकरा दिया था.
बाहुबली फिल्म के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) साउथ के बड़े स्टार हैं, लेकिन उनका एक उसूल है कि फिल्में मिलें या ना मिलें वह रीमेक फिल्मों के लिए कभी तैयार नहीं होते है.
नागा चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मे दी हैं. हालांकि एक्टर को रीमेक फिल्मों में काम करना पसंद नहीं है.