Hum Aapke Hain Kaun: अब ऐसी दिखती है फिल्म की स्टार कास्ट, कोई हुआ दुनिया से रुकसत तो किसी का बदल गया पूरा लुक
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं. इनमें से कुछ ही ऐसी फिल्में होती हैं जो सालों साल याद रखी जाती हैं. उन्हीं में से एक है साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'हम आपके हैं कौन', जो आज भी लोगों को बेहद पसंद है. इस फिल्म को रिलीज हुए हाल ही में 28 साल पूरे हुए हैं. इतने सालों में फिल्म की कास्ट भी काफी बदल चुकी है. कोई लाइमलाइट से दूर हो गया तो किसी ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) ने प्रेम नाम के नौजवान लड़के का किरदार निभाया था. आज के समय में वह बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाते हैं. उनके लुक्स से लेकर पर्सनैलिटी तक में काफी ट्रान्सफॉर्मेशन आ चुका है.
फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने निशा का रोल निभाया था. तब से लेकर अब तक माधुरी फिल्मों में एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं. हालांकि, उनकी मुस्कान आज भी वही है.
एक्टर मोहनीश बहल (Mohnish Bahl) ने फिल्म में सलमान के बड़े भाई राजेश का किरदार निभाया था. फिल्म को रिलीज हुए कई साल हो चुके, लेकिन एक्टर के चेहरे पर आज भी वही मासूमियत है.
रेणुका शाहणे (Renuka Shahane) 'हम आपके हैं कौन' में पूजा का रोल अदा करते हुए दिखी थीं. इन 28 सालों में रेणुका का चार्म आज भी लोगों के बीच बिल्कुल कम नहीं हुआ है.
दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू (Reema Lagoo) आज हमारे बीच नहीं हैं. मगर उनकी अदाकारी ऐसी थी कि आज भी लोग याद करते हैं. साल 2017 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था. इस फिल्म में वह माधुरी दीक्षित की मां बनी थीं.
टेलीविजन पर बापू जी का रोल निभाने वाले अलोक नाथ (Alok Nath), फिल्म में कैलाशनाथ के किरदार में नजर आये थे. उनके लुक में भी काफी बदलाव देखा जा सकता है.
प्रोफेसर सिद्धार्थ चौधरी के किरदार में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सबको खूब एंटरटेन किया है. खास बात ये है कि आज अनुपम पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं.