जब ‘गुंटूर कारम’ में स्मोकिंग सीन करने पर महेश बाबू के साथ हो गया था बड़ा हादसा, फिर ऐसे हुई शूटिंग पूरी
बॉलीवुड की तरह अब साउथ स्टार्स भी अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी इंप्रेस कर रहे हैं. इस लिस्ट में साउथ के प्रिंस कहे जाने वाले महेशा बाबू का नाम सबसे ऊपर आता है. जो इन दिनों अपान हालिया रिलीज फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को लेकर चर्चा में है. इसी बीच हम आपके लिए इस फिल्म के उस सीन का एक दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. जिसे शूट करने में महेश को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
दरअसल महेश बाबू स्मोकिंग जैसी बुरी लतों से कोसों दूर रहते हैं. लेकिन कभी-कभी स्क्रिप्ट की डिमांड पर एक्टर को फिल्म में ये काम करना पड़ता हैं. ऐसे में जब एक बार एक्टर ‘गुंटूर कारम’ में स्मोकिंग सीन की शूटिंग कर रहे थे. तो उनके साथ हादसा हो गया. इसका खुलासा खुद महेश ने ही हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में किया.
फिल्म के सीन के बारे में बात करते हुए बताया कि, शूटिंग के दौरान सीन पूरा करने के लिए उन्हें ना चाहते हुए भी बीड़ी पीनी पड़ती थी. जिसकी वजह से महेश को माइग्रेन का दर्द होने लगा. इस दर्द से एक्टर काफी ज्यादा परेशान हो गए थे.
वहीं एक्टर की परेशानी को दूर करने के लिए फिल्म के डायरेक्टर श्रीनिवास ने उन्हें आयुर्वेदिक बीड़ी लाकर दी. जिसके बाद महेश बाबू ने बाकी फिल्म की शूटिंग पूरी की.
बात करें फिल्म ‘गुंटूर कारम’ की तो ये 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. जिसने 41.3 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की थी. वहीं 6 दिनों में इसका कुल कलेक्शन 100.95 करोड़ रुपये हो गया है.
मकर संक्रांति के दिन महेश बाबू ने अपने घर पर फिल्म की सक्सेस पार्टी भी रखी थी. जिसमें कई सितारे शामिल हुए थे.