Vikrant Massey Home Pics: '12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी का सी-फेसिंग ड्रीम होम है बेहद खूबसूरत, इनसाइड तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे
2020 में, विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि उन्होंने फाइनली अपने सपनों का घर खरीद लिया है. 12वीं फेल एक्टर ने फरवरी 2022 में अपनी ब्रोकन बट ब्यूटीफुल को-एक्ट्रेस शीतल ठाकुर के साथ शादी की थी.
2021 में उन्होंने शीतल ठाकुर संग गृह प्रवेश की पूजा की थी. एक्टर ने अपने गृह प्रवेश पूजा की कईं इनसाइड तस्वीरें भी शेयर की थी.
विक्रांत मैसी मड आइसलैंड स्थित, घर में एक बड़ी बालकनी है जहां से समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखता है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब मैसी से घर में उनकी पसंदीदा जगह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपनी बालकनी का जिक्र करते हुए कहा, मेरी बालकनी. मेरे ठीक सामने समुद्र है. यह 180 डिग्री का समुद्री दृश्य है जहां मैं हर दिन नेचर की आर्ट देखता हूं.
विक्रांत मैसी के घर का हर कोना बेहद खूबसूरत तरीके से डेकोर किया गया है. एक्टर की पत्नी अक्सर घर के अंदर से अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैंं.
विक्रांत और शीतल ने अपने ड्राइंग स्पेश को को डिजाइन करने के लिए बोहो थीम का ऑप्शन चुना, जो छोटे इनडोर फंक्शन को होस्ट करन के लिए काफी शानदार जगह लगती है.
विक्रांत ने अपने घर की दीवारों को व्हाइट कलर से पेंट कराया हुआ है. साथ ही वुडन डोर घर को बेहद खूबसूत बना देते हैं.
विक्रांत ने घर में पर्दे भी व्हाइट कलर के ही लगवाए है जो काफी सुकून का एहसास देते हैं.
विक्रांत के घर का ड्राइंगरूम भी बहुत बड़ा है.
घर के अंदरूनी हिस्से को मिट्टी के रंगों, आधुनिक फर्नीचर, सुंदर कलाकृति, किताबों की अलमारियों, संगमरमर के फर्श और बहुत कुछ का इस्तेमाल कर डेकोरेट किया गया है.
घर में एक सुंदर डिजाइन वाली लकड़ी की डाइनिंग टेबल के साथ एक बड़ा सा डाइनिंग एरिया भी है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, विक्रांत मैसी के पास कईं दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं जिनमें सेक्टर 36, एकता कपूर की द साबरमती और फिर आई हसीन दिलरुबा शामिल हैं.