Mahesh Babu Controversy: विवाद के बाद साउथ स्टार महेश बाबू ने यूं दी सफाई, कहा था- बॉलीवुड नहीं कर सकता मुझे अफॉर्ड
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का अब उस बयान को लेकर स्पष्टीकरण सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता.
महेश बाबू अपने मजाकिया स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और अक्सर मीडिया इंटरैक्शन के दौरान प्रेस के सवालों का जवाब वो मजाकिया अंदाज में देते नजर आते हैं.
इस बार भी ऐसा ही हुआ फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी महेश ने अपने हिंदी डेब्यू के बारे में पूछे जाने पर जवाब दिया था कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता है इसलिए वो हिंदी फिल्म नहीं करते.
महेश बाबू के इस बयान को लेकर उनकी जमकर आलोचना भी हुई. अब उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वह तेलुगु फिल्में करना पसंद करेंगे जो हिंदी में रिलीज़ हो. वह इस समय वहीं खुश हैं जहां वो काम कर रहे हैं.
महेश ने स्पष्ट किया है कि वह सिनेमा से प्यार करते हैं और सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि वह जिस फिल्म में काम कर रहे हैं, उसमें वह सहज महसूस कर रहे हैं.
महेश ने कहा कि वह अपने सपने को सच होते देखकर खुश हैं क्योंकि तेलुगू सिनेमा तेजी से आगे बढ़ रहा है.
इस बीच, महेश ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एसएस राजामौली के साथ उनकी अगली फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म होगी.
बता दें कि महेश बाबू जल्द ही फिल्म 'सरकारी वारू पट्टू' में नजर आएंगे.