Bollywood Item Girl Actress: बॉलीवुड की ये हसीनाएं सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं आइटम सॉन्ग के लिए भी हैं मेकर्स की पहली पसंद, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
बेहतरीन आइटम सॉन्ग के लिए करीना कपूर भी मशहूर अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग करके अपने फैन्स को हैरान कर दिया था. करीना कपूर ने ‘ये मेरा दिल’ गाने पर आइटम सॉन्ग किया था और ये फिल्म डॉन का गाना था. करीना कपूर ने ‘फेविकोल से’, ‘हल्कट जवानी’, ‘दिल मेरा मुफ्त का’ और ‘छम्मक छल्लो’ जैसे आइटम सॉन्ग पर डांस किया था.
एक्ट्रेस गौहर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में लगातार अपनी जगह बनाई है. एक आइटम गर्ल के रूप में उनका करियर फिल्म आन- मेन एट वर्क के नशा नशा गाने से शुरू हुआ था. इसके बाद मुंबई में फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम के गाने पर्दा पर्दा में एक बार फिर से वो अपने डांस मूव्स से सभी के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहीं. इसके बाद फिल्म इश्कजादे के दो गाने छोकरा जवान और झल्ला वाला से उनको काफी लोकप्रियता मिली थी.
बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपने आप में एक बड़ा नाम हैं. उनको कई फिल्मों में आपने आइटम सॉन्ग करते देखा होगा. कटरीना ने अपनी पिछली फिल्मों में कई हाई-ऑक्टेन स्टंट किए हैं और ये साबित किया है कि वो डांस से लेकर एक्शन तक सब कुछ बहुत आसानी से कर सकती हैं. कैटरीना कैफ ने चिकनी चमेली से लेकर शीला की जवानी तक अपने डांस मूव्स से सभी को दीवाना बना दिया था.
बिग ब्रदर की विनर और बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जिस किसी भी फिल्म के लिए सॉन्ग पर डांस करती हैं वो हिट होती हैं. शिल्पा शेट्टी की फिटनेस के पीछे का राज उनका योगा है जो वो रोज करना पसंद करती हैं. शिल्पा शेट्टी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में कई सिजलिंग और हॉट आइटम गाने किए हैं, जिनमें से एक सबसे फेमस है ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लुटने.’
मलाइका अरोड़ा एक सफल भारतीय मॉडल, एक्स एमटीवी वीजे और बॉलीवुड की मोस्ट वांटेड आइटम गर्ल हैं. उनके खाते में छैय्या छैय्या, काल धमाल और सुपर डुपर हिट आइटम गाना ‘मुन्नी बदनाम’ शामिल हैं. मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही है और वो टेलीविजन के कई डांस शो में बतौर जज दिखाई दे चुकी हैं.