Met Gala 2021: मडोना की बेटी लौर्डेस लियोन के अंदाज के हो रहे हैं खूब चर्चे, जानिए वजह
मडोना की बेटी लौर्डेस लियोन की मेट गाला 2021 से तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल लौर्डेस लियोन ने रेड कार्पेट पर अपना हाथ उठाकर Armpit Hair फ्लॉन्ट किए और समाज को महिलाओं के लिए बेहद खास मैसेज दिया.
लौर्डेस लियोन की लोग जमकर तारीफें कर रहे हैं कि उन्होंने इतने बड़े मंच पर महिलाओं के लिए आवाज उठाई है. आमतौर पर इसे टैबू माना जाता है और महिलाएं Armpit Hair के कारण काफी शर्म महसूस करती हैं.
ऐसे में लौर्डेस लियोन ने मेट गाला के दौरान अपने Armpit Hair फ्लॉन्ट करके स्ट्रॉन्ग मैसेज देने की कोशिश की जिसके कारण उनके खूब चर्चे हो रहे हैं.
लौर्डेस लियोन ने रेड कार पेट पर हुस्न के जलवे बिखेरते हुए सबका दिल जीत लिया. बता दें कि ये मडोना की बेटी हैं.
लौर्डेस लियोन ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए, साथ ही वो अपनी लंबी जुल्फे लहराती भी दिखाई दीं.
इस दौरान इन्होंने पिंक कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें लौर्डेस ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है.
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान लौर्डेस नेअपने टैटू और पियर्सिंग भी फ्लॉन्ट की.