Deepika Padukone की भगवा बिकिनी से पहले इस रंग का साड़ी में सेशुंअस डांस कर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेज़, देखें लिस्ट
बॉलीवुड फिल्में अपनी रिलीज को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं, फिर चाहें वजह इनका हिट या फ्लॉप होना या फिर विवाद हो. ताजा उदाहरण में शाहरुख खान की फिल्म पठान है, जिसके गाने में दीपिका पादुकोण को भगवा रंग में देखा गया है और तब से इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है. वैसे ये कोई नया नहीं है. फिल्मों पर भगवा रंग का खुमार काफी पुराना है.
हाल ही में आए फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की बिकिनी में देखा गया है, जिसके बाद से इसपर राजनीतिक विवाद छड़ गया है. (फोटो क्रेडिट - गूगल)
फिल्म 'मोहरा' के गाने टिप टिप बरसा पानी की धुन आज भी कई शादी और पार्टियों में सुनाई देती है. इस गाने में रवीना टंडन भगवा रंग की साड़ी में बेहद सिजलिंग अवतार में नजर आई थीं. (फोटो क्रेडिट - गूगल)
सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' में सुष्मिता सेन को भी भगवा रंग की साड़ी पहने 'लगा प्रेम रोग' गाने पर सलमान खान के साथ सिजलिंग डांस मूव्स करते देखा गया था. (फोटो क्रेडिट - गूगल)
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का भी एक गाना हाय हाय मजबूरी हाल ही में रिलीज हुआ था. इस गाने में उर्फी को भगवा रंग की साड़ी ही नहीं हाथों में चूड़ियां पहने भी देखा गया था. (फोटो क्रेडिट - गूगल)
माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने अपने गाने धक धक करने लगा से दर्शकों का दिल धड़काया था. इस गाने में एक्ट्रेस भगवा रंग के आउटफिट में दिखी थीं. (फोटो क्रेडिट - गूगल)
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में काजोल और शाहरुख खान का गाना 'सूरज हुआ मद्धम' आज तक फेमस है. उस गाने में काजोल की इसी रंग की साड़ी में छा गई थीं. (फोटो क्रेडिट - गूगल)