रिश्ता टूटने के बाद भी इन एक्ट्रेसेस ने किया एक्स के साथ काम, दीपिका से लेकर कैटरीना तक शामिल
शाहिद कपूर के साथ करीना कपूर का रिश्ता खूब चर्चा में रहा था. शाहिद के साथ ब्रेकअप के बाद करीना 'उड़ता पंजाब' में उनके साथ नजर आईं.
रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा सीक्रेटली एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. रणवीर से ब्रेकअप के बाद अनुष्का उनके साथ 'दिल धड़कने दो' में नजर आई थीं.
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का भी रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया. हालांकि फिर भी ब्रेकअप के बाद दोनों 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' में साथ नजर आए.
एक समय में प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर के अफेयर की भी खबर सामने आई थी. लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद भी दोनों ने 'तेरी मेरी कहानी' में स्क्रीन शेयर किया.
'आशिकी 2' के दौरान श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर ने खूब चर्चा बटोरी. इसके कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. फिर बाद में उन्हें फिल्म 'ओके जानू' में साथ देखा गया.
दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप के बाद रणबीर कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में आए थे. वहीं, जब कैटरीना से भी उनका ब्रेकअप हो गया तो वे साल 2017 की फिल्म 'जग्गा जासूस' में कैटरीना के साथ दिखे.