सलमान खान संग 'हम साथ साथ हैं' करना चाहती थीं माधुरी दीक्षित, लेकिन कर दी गई थीं रिजेक्ट, चौंका देगी वजह
दरअसल हाल ही में रेडियो नशा से बातचीत में सूरज बड़जात्या ने ये खुलासा किया है कि माधुरी दीक्षित ‘हम साथ साथ हैं’ का हिस्सा बनना चाहती थीं और वे फिल्म में सलमान खान की भाभी का किरदार निभाने के लिए भी तैयार थीं.
हालांकि, फिल्म निर्माता माधुरी दीक्षित को सलमान खान की भाभी का रोल देने के लिए तैयार नहीं थे. दरअसस ये जोड़ी पहले हम आपके हैं कौन में रोमांस कर चुकी थी.
सूरज बड़जात्या ने इस लेकर बाताय, ''मैंने उनसे कहा, 'माधुरी, मैं एक पुरुष प्रधान फिल्म बना रहा हूं और अगर मैं तुम्हें सलमान के अपोजिट कास्ट करूंगा तो यह आपके लिए बहुत छोटा रोल होगा.
सूरज ने आगे कहा था कि, “अगर मैं तुम्हें मोहनीश बहल के अपोजिट कास्ट करूंगा तो आप सलमान खान की भाभी का रोल प्ले करोगी.''
सूरज ने बताया, ''वह बहुत प्यारी लेडी हैं उन्होंने कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. साथ काम करने में खुशी होगी.' लेकिन फिर मैंने कहा कि मैं कंफर्टेबल नहीं हो पाऊंगा.'
सूरज ने आगे कहा कि सलमान खान की भाभी के रोल में लोग माधुरी दीक्षित को एक्सेप्ट नहीं करते. इसीलिए हमने तबू को कास्ट किया था.
बता दें कि सूरज बड़जात्या की हम आपके हैं कौन में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.
फिल्म के गाने से लेकर इसके डायलॉग्स आज भी फेमस हैं. ये फिल्म हिंदी सिनेमा की क्लास्कि मूवीज में से एक है.