Bollywood Kissa: इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग में माधुरी को डायरेक्टर से खूब पड़ती थी डांट, एक्ट्रेस की इस बात से परेशान थे मेकर्स
बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ भले ही अब बड़े पर्दे पर कम एक्टिव हों, लेकिन फैंस में उनका क्रेज जरा सा भी कम नहीं हुआ. आज भी लाखों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिल’ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं.
इस फिल्म में माधुरी दीक्षित की जोड़ी आमिर खान के साथ नजर आई थी. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस का काफी प्यार भी मिला था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी को डायरेक्टर की काफी डांट खानी पड़ी थी.
इसके पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि आमिर खान थे. दरअसल सेट पर ये दोनों सितारे काफी मस्ती किया करते थे. इसका खुलासा खुद माधुरी ने फिल्म के 30 साल पूरे होने की खुशी में एक पोस्ट शेयर करते हुए किया था.
माधुरी ने अपनी उस पोस्ट में लिखा था - आमिर खान के साथ काम करना का एक्सपीरियंस बड़ा ही मजेदार था. हम लोग साथ में पूरे दिन मस्ती करते थे और दूसरे लोगों के साथ प्रैंक भी करते थे.
दोनों की मस्ती और प्रैंक की वजह से हमें डायरेक्टर इंद्र कुमार से बहुत डांट खानी पड़ती थी. बता दें कि माधुरी को इस फिल्म के लिए उनका पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था.
फिल्म में माधुरी ने ‘मधु’ और आमिर ने ‘राजू’ नाम के लड़के का रोल निभाया था. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने उस दौर में इतिहास रच दिया था.