'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित को मिली थी नाक ठीक करवाने की सलाह, एक फिल्म ने रातों-रात बदली जिंदगी
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि करियर की शुरुआत में उन्हें अपने लुक्स को लेकर काफी कुछ सुनना पड़ा था.
हाल ही में माधुरी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शुरुआती दिनों में उन्हें नाक ठीक करवाने की सलाह तक दी गई थी.
माधुरी ने बताया कि जब वो फिल्मों में नई-नई आई थीं तब लोग उनके चेहरे के फीचर्स पर कमियां निकालते थे. किसी को उनकी नाक पसंद नहीं आती थी तो किसी को उनका लुक.
कई बार उनसे कहा गया कि अगर उन्हें फिल्मों में आगे बढ़ना है तो सर्जरी करवा लेनी चाहिए. ये बातें माधुरी को परेशान जरूर करती थीं लेकिन वे अपने परिवार, खासकर अपनी मां से ये सब शेयर करती थीं.
माधुरी की मां हमेशा उनका हौसला बढ़ाती थीं. वे कहती थीं कि जब एक बड़ी हिट फिल्म मिलेगी तब वही लोग उनकी तारीफ करेंगे.
मां की यही बात सच साबित हुई. साल 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ माधुरी के करियर का टर्निंग पॉइंट बन गई. इस फिल्म में उनका गाना ‘एक दो तीन’ इतना सुपरहिट हुआ कि माधुरी रातों-रात स्टार बन गई थी.
‘तेजाब’ की सफलता के बाद न सिर्फ माधुरी की किस्मत बदली बल्कि लोगों का नजरिया भी बदल गया. जिन लोगों ने कभी उनकी नाक और लुक पर सवाल उठाए थे वही लोग उनकी खूबसूरती और एक्सप्रेशंस के दीवाने हो गए थे.
इसके बाद माधुरी ने ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं और खुद को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बना लिया.
माधुरी का कहना है कि आज के समय में वे नई एक्ट्रेसेस को यही सलाह देती हैं कि खुद पर भरोसा रखें और दूसरों की बातों में आकर खुद को बदलने की कोशिश न करें.
आज माधुरी दीक्षित सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि लाखों लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन भी हैं.