फैमिली संग गैरेज में रहे थे अनिल कपूर, चॉल में भी गुजारे दिन, आज करोड़ों के मालिक हैं एक्टर, जानें नेटवर्थ
आज अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे फिट एनर्जेटिक और कामयाब एक्टर्स में गिने जाते हैं. बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स, लग्जरी लाइफ और करोड़ों की कमाई देखकर शायद ही कोई सोच पाए कि एक वक्त ऐसा भी था जब अनिल कपूर को अपने परिवार के साथ एक गैरेज में रहना पड़ा था.
अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे. लेकिन शुरुआती दौर में उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी.
जब कपूर फैमिली मुंबई आई तब उनके पास रहने के लिए कोई पक्का घर नहीं था. ऐसे में दिग्गज एक्टर पृथ्वीराज कपूर ने उनकी मदद की और अपने घर के गैरेज में रहने की जगह दे दी.
यही गैरेज कुछ सालों तक अनिल कपूर और उनके परिवार का रहने का जगह बना रहा है.
उस समय अनिल कपूर बहुत छोटे थे लेकिन उन्होंने मुश्किल हालात को करीब से देखा था. गैरेज में सीमित जगह कम सुविधाएं और भविष्य की चिंता के बीच परिवार ने दिन गुजारे.
इसके बाद कपूर परिवार एक छोटे से चॉल के कमरे में शिफ्ट हुआ जहां हालात थोड़े बेहतर हुए लेकिन संघर्ष तब भी खत्म नहीं हुआ.
अनिल कपूर ने कई इंटरव्यू में बताया है कि करियर की शुरुआत में उन्होंने कई फिल्में सिर्फ इसलिए कीं ताकि घर चल सके.
उस दौर में रोल से ज्यादा जरूरी पैसा था क्योंकि परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी. मेहनत रंग लाई और ‘वो सात दिन’, ‘तेजाब’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया.
आज अनिल कपूर न सिर्फ फिल्मों में एक्टिव हैं बल्कि ओटीटी प्रोजेक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रोडक्शन से भी अच्छी कमाई करते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 130 से 140 करोड़ बताई जाती है. मुंबई में उनका शानदार घर, लग्जरी कारें और ग्लोबल प्रोजेक्ट्स उनकी सफलता की गवाही देते हैं. आपको बात दे कि 24 दिसंबर को एक्टर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं.