Maa के ट्रेलर लॉन्च पर काजोल ने लिया 'काली' अवतार, एक्ट्रेस को सपोर्ट करने पति अजय और बेटे युग भी पहुंचे
निशा शर्मा | 29 May 2025 01:17 PM (IST)
1
काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग का जादू चलाने आ रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस की फिल्म मां रिलीज होने वाली है.
2
वहीं आद मां फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में काजोल काफी इम्प्रेसिव लुक में नजर आईं.
3
काजोल ने इस दौरान ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी पहनी थी. और इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस बेज कलर कलर का हैवी वर्क वाला ब्लाउज पेयर किया था.
4
काजोल ने इस दौरान पैप्स के लिए खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.
5
कोजल के इस लुक की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
6
बता दें कि काजोल की अपकमिंग फिल्म मां के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उनके पति और एक्टर अजय देवगन और बेटे युग भी पहुंचे थे.
7
अजय इस दौरान मैरून शर्ट और ब्लैक पैंट में काफी डैशिंग लग रहे थे.
8
अजय ने भी इस दौरान पैप्स के लिए खूब पोज दिए.