Ayan Mukerji Uncle Demise: पिता के बाद अब अयान मुखर्जी के इस करीबी का हुआ निधन, दर्द बांटने पहुंचे ये सितारे
इंडियन फिल्म डायरेक्टर रोनो मुखर्जी का 28 मई को मुंबई में निधन हो गया. वे शरबानी मुखर्जी के पिता और काजोल, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी और तनिषा मुखर्जी के चाचा थे.
इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड फिल्ममेकर अयान मुखर्जी अपने परिवार से मिलने पहुंचे हैं.
अयान के साथ मुखर्जी परिवार के दूसरे मेंबर्स भी रोनो मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचते नजर आए हैं.
फिल्म प्रोड्यूसर आशुतोष गोवारिकर भी इस कठिन समय पर परिवार के साथ खड़े दिखे. बता दें कि आशुतोष अयान की बहन सुनीता गोवारिकर के पति है, इसलिए वो भी इस मौके पर नजर आए.
काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी अपने चाचा के निधन पर परिवार से मिलने पहुंचीं. तस्वीरों में तनीषा बेहद दुखी दिखाई दीं.
रोनो मुखर्जी की मृत्यु से पूरा मुखर्जी परिवार सदमे में हैं. मुखर्जी परिवार के लिए ये दूसरा झटका है.
मार्च में अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया था. बता दें कि रोनो मुखर्जी देब मुखर्जी के बड़े भाई थे.