Emraan Hashmi Spotted with Wife: पत्नी संग इमरान हाशमी ने पोज देने से किया इंकार, सिर झुकाए गाड़े में बैठे
इमरान हाशमी पत्नी के साथ नजर आए. दोनों की तस्वीरें पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं.
इमरान पत्नी का हाथ थामे नजर आए. उनका ये अंदाज वायरल है. हालांकि, इमरान को जब पैपराजी ने पत्नी संग पोज देने के लिए कहा तो उन्होंने इंकार कर दिया और सिर झुकाए गाड़ी में बैठ गए.
बता दें कि इमरान की पत्नी का नाम परवीन शहानी है. परवीन लाइमलाइट से दूर रहती हैं. बुधवार रात को वो इमरान के साथ दिखीं.
इस दौरान उन्होंने ब्राउन जींस पहनी हुई थी. परवीन ने इस लुक को ब्लैक फुल स्लीव टॉप से कंप्लीट किया.
उन्होंने फ्लिक्स हेयरस्टाइल कैरी किया था. साथ ही उन्होंने नो मेकअप लुक कैरी किया. पूरे लुक में वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
इमरान और परवीन ने 6 साल तक डेट किया था. 2006 में उन्होंने शादी की थी. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं.
वर्क फ्रंट पर इमरान को पिछली बार फिल्म ग्राउंड जीरो में देखा गया. इसके बाद अब उनके हाथ में कई प्रोजेक्ट हैं. वो अवारापन 2, Godachari 2, OG जैसी फिल्मों में दिखेंगे.