जब Sanjeev Kumar ने किया था Hema Malini को प्रपोज़, गुस्साए Dharmendra ने ऐसे लिया था बदला!
60 से 80 के दशक में बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का ऐसा बोलबाला था कि लगभग हर एक्टर उनपर फ़िदा था. उनकी खूबसूरती के कई एक्टर्स इतने दीवाने थे कि उन्हें शादी तक के प्रपोज कर दिया था हालांकि हेमा के दिल पर जादू चलाने में केवल धर्मेंद्र ही सफल हो पाए और दोनों ने शादी कर ली.
वैसे आपको बता दें कि धर्मेंद्र से पहले हेमा की शादी जितेंद्र से होने वाली थी लेकिन ये ऐनमौके पर टूट गई थी. इसके अलावा हेमा को संजीव कुमार ने भी प्रपोज किया था. वह हेमा से शादी करना चाहते थे और उनका हाथ मांगने के लिए उनकी मां के पास भी गए थे.
हेमा की मां ने संजीव कुमार को यह कहकर मना कर दिया था कि वह अपनी बेटी के लड़का ढूंढ चुकी हैं और वो उनकी ही कास्ट का है. इस बात से संजीव कुमार को तगड़ा झटका लगा. इसके बाद 1975 के आसपास फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान हेमा और संजीव का आमना-सामना हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोले की शूटिंग के दौरान संजीव ने हेमा को दोबारा प्रपोज कर दिया जिससे बात बिगड़ गई. इस बात की भनक धर्मेंद्र को लग गई जो उस वक्त हेमा के साथ अफेयर में थे. संजीव कुमार को सबक सिखाने के लिए धर्मेंद्र ने शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी से बात की और उन्हें कहा कि फिल्म में हेमा और संजीव का एक भी सीन साथ में नहीं होना चाहिए. धर्मेंद्र बहुत बड़े स्टार थे तो प्रकाश मेहरा ने उनकी बात नहीं टाली और ऐसा ही किया.
वहीं, हेमा के इनकार से संजीव कुमार इतने दुखी थे कि उन्होंने ताउम्र कुंवारे रहने की ठान ली और किसी से भी शादी नहीं की. एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन संजीव नहीं माने. 1985 में हार्टअटैक से उनका निधन हो गया था.