Malaika Arora Photos: अपने पेट डॉग कैस्पर को लेकर बांद्रा में वॉक करती दिखीं मलाइका अरोड़ा, देखें तस्वीरें
मुंबई में लॉकडाउन के बीच सब कुछ बंद है. बॉलीवुड सितारों के लिए ऐसे में फिट रहना बहुत बड़ा चैलेंज बन गया है. इन दिनों कोई सड़कों पर साइक्लिंग करते दिख जाता है तो कोई वॉक करने निकलता है. आज मुंबई से मलाइका की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं.
मलाइका अरोड़ा का आज मुंबई में तब क्लिक किया गया जो वो अपने डॉग कैस्पर को लेकर वॉक करने निकलीं थीं.
अक्सर ही ऐसा होता है कि ये अभिनेत्री घर से निकलकर सड़क पर वॉक करती दिखाई देती हैं.
मलाइका मुंबई में योगा सेंटर चलाती हैं. लॉकडाउन से पहले वो हर रोज वहां जाया करती थीं. लेकिन फिलहाल उन्हें अपनी वॉक करके ही खुद को मेंटेन रखना पड़ रहा है.
मलाइका फिटनेस फ्रीक हैं और वो लोगों को भी वीडियो के जरिए योगा करना सीखाती हैं. हर हफ्ते वो किसी एक आसने के बारे में विस्तार से बताती हैं.
फिटनेस के अलावा मलाइका अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अरबाज खान से तलाक के बाद वो अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.
(Photos- Manav Mangalani)