जब Sunny Deol से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं Amrita Singh, शादीशुदा एक्टर का हो गया था Dimple Kapadia से अफेयर!
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) ने अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने फिल्म बेताब से 1983 में डेब्यू किया था. इस पहली ही फिल्म में काम करते हुए उनका नाम अपने को-स्टार सनी देओल के साथ जुड़ गया था.
सनी और अमृता फिल्म की शूटिंग के दौरान बेहद करीब आ गए थे और रिलेशनशिप में भी थे. यह बात अमृता की मां रुखसाना सुल्तान को नागवार गुजरी थी. उन्हें सनी पर शक था कि कहीं वह उनकी बेटी को धोखा तो नहीं दे रहे हैं.
इसी वजह से रुखसाना ने सनी की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ जानकारियां जुटवाईं तो वो हैरान रह गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुखसाना को सनी के बारे में जो जानकारियां हाथ लगीं वो चौंकाने वाली थी. उन्हें पता चला कि सनी का लंदन में रहने वाली किसी पूजा नाम की लड़की से अफेयर था और उससे उनकी शादी भी हो चुकी हैं.
अमृता को जब उनकी मां ने ये बात बताई तो वह हक्की-बक्की रह गईं और उन्होंने आनन-फानन में सनी से ब्रेकअप भी कर लिया. सनी से मिले धोखे से अमृता टूट गईं थीं. दूसरी तरफ सनी की मां प्रकाश कौर भी सनी और अमृता के रिश्ते के खिलाफ थीं क्योंकि वो जानती थीं कि सनी शादीशुदा हैं.
सनी से ब्रेकअप के बाद अमृता का अफेयर रवि शास्त्री से हुआ. दोनों ने सगाई तक कर ली थी लेकिन फिर इनका रिश्ता टूट गया. इसके बाद अमृता ने 12 साल छोटे सैफ अली खान को अपना पति चुना. दोनों दो बच्चों (सारा और इब्राहिम) के पेरेंट्स बने और फिर 13 साल में इनकी शादी टूट गई.
वहीं शादीशुदा सनी दो बेटों के पिता बने लेकिन इसके बावजूद डिंपल कपाड़िया से उनके अफेयर ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. यह तब हुआ जब डिंपल राजेश खन्ना से अलग रह रही थीं और वह सनी के करीब आ गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी-डिंपल आज भी बेहद करीब हैं. कुछ सालों पहले दोनों को लंदन की सड़कों पर हाथों में हाथ डाले घूमते देखा गया था, जिसका एक फोटो भी खूब वायरल हुआ था.