बेहद शांत स्वभाव की हैं अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा, आज सेलिब्रेट कर रही हैं 18वां बर्थडे, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन 18 साल की हो गई हैं. न्यासा अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं, लेकिन उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
काजोल ने भी न्यासा को बर्थडे विश किया है. काजोल ने न्यासा को विश करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है. इसमें मदरहुड का अपना अनुभव भी साझा किया.
न्यासा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ था. अभी न्यासा को बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सस्पेंस बरकरार है और न ही उनके माता-पिता की तरफ से इस पर कोई जानकारी दी गई है.
न्यासा की ये तस्वीरें इन दिनों इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग्स में हैं. जिसका मुख्य कारण है उनका बर्थडे. हालांकि वह कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार हो चुकी हैं.
काजोल ने बताया था कि जब न्यासा का जन्म हुआ तब वह बेहद नर्वस थीं क्योंकि वह पहली बार मां बन रही थीं.
न्यासा के शांत स्वभाव का जिक्र अजय-काजोल कई बार कर चुके हैं. फैन्स तो न्यासा को मां की कॉपी बताते हैं.
काजोल ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरे पास तुम्हारा सहारा है. हैप्पी एडल्टहुड. तुम्हारे पास सभी चीजें हैं जिन्हें अच्छाई के लिए इस्तेमाल करना.'