Saif Ali Khan की पत्नी बनने से पहले Ravi Shastri-Vinod Khanna से था Amrita Singh का अफेयर!
एक्ट्रेस अमृता सिंह का नाम अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री सहित एक्टर विनोद खन्ना तक से जुड़ चुका है. खबरों की मानें तो अमृता सिंह क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ एक समय सीरियस रिलेशन में थीं.
साथ ही वह उस दौर में जेपी दत्ता की फिल्म बंटवारा (1989) भी कर रहीं थीं. खबरों की मानें तो मजाक-मजाक में रवि शास्त्री ने अमृता से एक दिन कहा कि तुम कुछ भी कर लो लेकिन विनोद खन्ना को इंप्रेस नहीं कर सकतीं.
कहते हैं इसके बाद अमृता ने विनोद खन्ना को इंप्रेस करने की खूब कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहीं. इस बीच अमृता और रवि के बीच खटपट की खबरें आने लगीं और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बंटवारा के सेकंड शेड्यूल के दौरान अमृता और विनोद खन्ना की करीबियां बढ़ने लगीं थीं.
हालांकि, इस बीच अमृता सिंह की मां रुकसाना सुल्तान आड़े आ गईं और उन्होंने अपने बेटी को विनोद खन्ना से दूर रहने की हिदायत दे डाली. खबरों की मानें तो अमृता की मां रुकसाना बेगम नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी एक तलाकशुदा और उम्र में 11 साल बड़े आदमी से शादी करे. कहते हैं इसके बाद अमृता और विनोद खन्ना का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया था.
इसके कुछ साल बाद अमृता ने अपने से 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी कर सबको चौंका दिया था. दोनों की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी और फिर दोनों ने कुछ वक्त की डेटिंग के बाद परिवार को बिना बताए शादी कर ली थी. यह शादी 13 साल चली. 2004 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. तलाक के बाद दोनों बच्चों (सारा और इब्राहिम) की कस्टडी अमृता को ही मिली थी.