जब Arjun Kapoor की बहन से पूछा गया भाई और Malaika Arora के रिश्ते पर सवाल, जानिए क्या मिला जवाब?
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अर्जुन पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. दोनों पब्लिकली अक्सर साथ नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर भी इनका प्यार जगजाहिर है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में भी अर्जुन ने मलाइका की तारीफ की है और उन्हें बेहद हार्डवर्किंग बताया है. उन्होंने कहा कि मलाइका से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है और वो खुश हैं कि वो उनकी जिंदगी में आईं.
वैसे मलाइका और अर्जुन तो इस रिश्ते से काफी खुश हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार जब अर्जुन की छोटी बहन अंशुला से भाई और उनकी 12 साल बड़ी गर्लफ्रेंड मलाइका के रिश्ते पर उनका रिएक्शन मांगा गया था तो उन्होंने क्या कहा था?
अंशुला ने कहा था, 'अर्जुन मुझसे उम्र में छह साल बड़े हैं, हम ऐसी बातें डिस्कस नहीं करते ये सब बहुत ऑकवर्ड (अजीब) लगता है.' वैसे अंशुला तो अर्जुन की डेटिंग लाइफ पर कुछ भी बोलना पसंद नहीं करती हैं लेकिन एक समय खबरें थीं कि उनके पिता बोनी कपूर मलाइका से उनके रिश्ते पर खुश नहीं थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोनी ने अर्जुन को मलाइका से दूर रहने की सलाह दी थी. इतना ही नहीं, जब सलमान को अर्जुन-मलाइका के रिश्ते की भनक लगी थी तो वो खासे नाराज हुए थे क्योंकि मलाइका सलमान के भाई अरबाज की पत्नी थीं और अर्जुन से नजदीकी के बाद मलाइका ने अरबाज को तलाक दे दिया था.