झट मंगनी पट शादी: प्रपोज करते ही Aishwarya Rai के घर फैमिली के साथ रोका करने पहुंचे थे Abhishek Bachchan, घबरा गई थीं एक्ट्रेस
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन चर्चा में बनी रहती हैं. ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी और फिर मां बनने के बाद फिल्मों में काम करना काफी कम कर दिया था. एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने अपनी पर्सनल लाइफ पर कई सारी बातें कही थीं.
ऐश्वर्या ने बताया था कि जब अभिषेक ने उन्हें प्रपोज किया था तो उनकी जिंदगी अचानक से बदल गई थी. ऐश्वर्या ने कहा था, 'अभिषेक ने मुझे बेहतरीन तरीके से प्रपोज किया था और वो दिन मैं कभी नहीं भूल सकती. हम गुरु के प्रीमियर के लिए टोरंटो में थे और जैसे ही इंडिया आए चीजें बदल गईं.'
ऐश्वर्या ने कहा, 'इंडिया आते ही अभिषेक ने मुझसे कहा कि हम तुम्हारे घर रोका करने आ रहे हैं. मैं घबरा गई कि आखिर ये रोका होता क्या है? मैं साउथ इंडियन हूं तो मैं नहीं जानती थी कि रोका क्या होता है और इसमें क्या किया जाता है.'
ऐश आगे बोलीं, 'पा (अमिताभ बच्चन) ने मेरे पापा को फोन लगाया और रोके के बारे में बात की. वो शहर से बाहर थे और मैंने अभिषेक को कहा कि अभी अपने परिवार को रोको, कुछ टाइम दो लेकिन अभिषेक बोले- मैं कुछ नहीं कर सकता, हम घर से निकल चुके हैं. इसके बाद सब हमारे घर आए, रोके पर मुझे मालूम चला कि हमारी सगाई हो गई है. मां (जया बच्चन), पा (अमिताभ बच्चन) और अभिषेक ने कहा कि चलो रोका हो गया अब घर चलो.'
ऐश्वर्या ने बताया कि सगाई के दूसरे दिन मैं 'जोधा अकबर' के सेट पर पहुंची, जहां दुल्हन किरदार में मैं 'ख्वाजा मेरे ख्वाजा' गाने की शूटिंग कर रही थी. मैं सोच रही थी ऑन स्क्रीन, ऑफ स्क्रीन, शादी, एंगेजमेंट सबकुछ बड़ी जल्द जल्दी हो रहा है. आशुतोष गोवारिकर और ऋतिक बोले तुमने सगाई कर ली, मैंने कहा हां. आखिरकार 20, अप्रैल 2007 को अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी हो गई. अब दोनों 9 साल की बेटी आराध्या के पेरेंट्स हैं.