Lisa Haydon Pics: बिकिनी पहने समुद्र में मस्ती करती नजर आईं लीजा हेडन, फैंस बोले- OMG, तुम किसकी बनी हो?
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों, लेकिन अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करके सोशल मीडिया का पारा बढ़ाना अच्छे से जानती हैं.
अब आज ही देख लो, बी-टाउन की खूबसूरत मोहतरमा इन दिनों बाली में वेकेशन मना रही हैं. यहां से उन्होंने अपनी कई हॉट तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में लीजा हेडन को समुद्र में सर्फिंग करते हुए देखा जा सकता है. तीन बच्चों की मां बनने के बावजूद उनकी टोंड बॉडी ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. वह इस दौरान ब्लैक कलर की बिकिनी में स्टनिंग लग रही हैं
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लीजा ने बताया है कि वह 3 साल बाद बाली के तेज लहरों वाले समुद्र में सर्फिंग कर रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें डर लग रहा है. चूंकि उनके पति ने कहा है कि, बाली में एक भी दिन बर्बाद न करो, इसलिए वह भरपूर मजा ले रही हैं.
लीजा हेडन की तस्वीरें जैसे ही शेयर हुईं, उनके फैंस की तो जैसे सांसे ही थम गईं. कमेंट बॉक्स प्रशंसा से भर गया. एक फैन ने तो यहां तक कह दिया, “आप किसकी बनी हो?” एक ने कहा, “Wow”, वहीं एक ने ‘OMG.’ कुछ ने इमोजी के जरिए प्यार लुटाया.
साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी उनके फिगर की दीवानी हो गईं. उन्होंने लिखा, “मेरा मतलब... यह शरीर अभी भी क्या है?!!!! निश्चित रूप से इस ग्रह पर सबसे हॉट मां.”
बता दें कि, लीजा हेडन तीन बच्चों की मां हैं. उन्होंने 2016 में डिनो लालवानी से शादी की थी. लीजा और डिनो दो बेटों और एक बेटी के माता-पिता हैं.
मां बनने के बाद भले ही लीजा फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह इवेंट्स में भाग लेती रहती हैं. बीते दिनों, तनिष्क के एक इवेंट में पहुंचीं लीजा ने व्हाइट ड्रेस में कहर ढा दिया था.