IN Pics: इन Summers आप भी ट्राइ कर सकते हैं Radhika Madan की तरह ये स्टाइलिश डेनिम लुक्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदन ने हाल ही में अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में राधिका काफी कैजुअल लेकिन स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
हम आज आपके लिए इन गर्मियों के लिए कुछ ईजी और स्टाइलिश डेनिम लुक्स लेकर आए हैं.
राधिका मदन का डेनिम लव उनके इंस्टा पोस्ट्स में नजर आती हैं. एक्ट्रेस अक्सर इंस्टा पर अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं.
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि राधिका ने अपने लाइट ब्लू डेनिम पेंट को ब्लू जैकेट के साथ पेयर किया है.
राधिका ने अपने इस लुक के साथ एक क्रॉप टॉप पहना है जो इस लुक कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक दे रहा है.
राधिका की इस लुक से भी वो अपने फैंस को काफी इंप्रेस कर रही हैं. ऐसा लगता है कि ये रिप्ड जींस उनकी फेवरेट है. एक्ट्रेस इसे कई बार रिपीट करती नजर आती हैं.
इस तस्वीर में भी आप देख सकते हैं राधिका ने अपनी कैंजुअल ब्लू जींस को ब्लैक शूज और जैकेट के साथ पेयर किया है. साथ ही ब्लैक सन ग्लासेस ने इस लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश बना दिया है.
इन समर्स आप इस तरह की डेनिम डंगरी को भी ट्राइ कर सकते हैं. राधिका ने इसे रेड कलर के क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया है. (सभी तस्वीरें राधिका मदन के इंस्टग्राम से ली गई हैं.))