Liger के सेट पर बिताए Ananya Panday से जुड़े खूबसूरत लम्हे, बेहद फूडी हैं चंकी की लाडली
लाइगर के सेट से बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में अपनी कई पुरानी तस्वीरों को शेयर कर शूटिंग के दिनों को फिर एक बार याद किया है.
कभी फेस मास्क लगाकर तो कभी किंग साइज बर्गर खाते हुए अनन्या ने अपनी कई तस्वीरों को शेयर किया है.
अनन्या का बबली अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. अपने कोस्टर के साथ मस्ती भरे पलों को तस्वीरों में जीती दिखीं हैं एक्ट्रेस.
और वैसे कौन कहता है कि बॉलीवुड की हसीनाएं हर वक्त डाइट पर रहती हैं..
अनन्या को देखिए कभी नूडल्स कभी पिज्जा तो कभी आइसक्रीम खाते हुए एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा- नेवर गेटिंग ओवर नेवादा, लाइगर की शूटिंग करते हुए खुशनुमा पल की खूबसूरत तस्वीरें...
वैसे इन तस्वीरों में अनन्या अपना ग्लैम अंदाज दिखाना नहीं भूलीं. तितली बन एक्ट्रेस बेहद ही प्यारी नजर आ रही हैं.