सहेली की शादी में दिखाना है स्टाइल, तो नितांशी गोयल के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन, फूल सी खिल उठेंगी आप
अगर आप किसी छोटे फंक्शन के लिए कोई आउटफिट ढूंढ रहे हैं. तो नितांशी का ये पिंक अनारकली सूट एकदम परफेक्ट रहेगा.
ऑफिस पार्टी या फिर बेस्टी की शादी के लिए नितांशी की ये मल्टीकलर साड़ी आप चुन सकती हैं. इसमें एक्ट्रेस की तरह बाल खुले रखकर आप लुक कंपलीट कर सकती हैं.
नितांशी की रफल साड़ी भी शादी में आपको एक खूबसूरत लुक देगी. इसे आप एक्ट्रेस की मरून ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं.
दोस्त शादी के लिए अगर आप कुछ ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो नितांशी का ये ऑफ शोल्डर ब्लाउज वाला लहंगा अच्छा ऑप्शन है.
लाइट वेट लहंगा आज के दौर में काफी फैशन में हैं. तो आप नितांशी के इस लहंगे के साथ भी जा सकती हैं. इसके साथ आप भी एक्ट्रेस की तरह स्टाइलश ब्लाउज पहनें.
नितांशी की ब्लैक कलर की ये साड़ी भी शादी के लिए बेस्ट रहेगी. इसे पहनकर आप भी एक्ट्रेस की तरह ग्लैमरस और गॉर्जियस दिख सकती हैं.
इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए आप नितांशी का ये बॉडीफिट लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं. इसपर खूबसूरत जरी से काम किया गया है.