इस एक्ट्रेस को है पाकिस्तानी पिता से बेहद नफरत, 3 साल की उम्र से नहीं देखा था चेहरा, वजह चौंका देगी
आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि तब्बू बचपन से ही अपनी दादी के पास रही है. क्योंकि जब एक्ट्रेस छोटी थी तो उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे.
खबरों के अनुसार तब्बू जब वो तीन साल की थीं तो उनके पिता परिवार को छोड़कर चले गए थे और उन्होंने किसी और से निकाह कर लिया था.
इसके बाद तब्बू अपने पिता से कभी नहीं मिली. वो उनसे नफरत करती हैं. यही वजह है कि वो अपने पिता का सरनेम अपने नाम के साथ यूज नहीं करती.
एक बार सिमी ग्रेवाल के शो में तब्बू ने बताया था कि, पिता की कोई याद उनके पास नहीं है. वो उनसे कभी मिलना भी नहीं चाहती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तब्बू ने साल 1985 में फिल्म ‘हम नौजवान’ से अपना करिय़र शुरू किया था. इसके बाद साल 1994 में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘विजयपथ’ में दिखाई दी थी और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
तब्बू ने अपने करियर में क्रू, मकबूल, माचिस, हम साथ साथ हैं, हेरा फेरी, चीनी कम, हैदर जैसी ब्लॉबस्टर फिल्मों में काम किया है.
बता दें कि एक्ट्रेस 53 साल की हो चुकी हैं और आजतक कुंवारी हैं. कई साल तक उनका अफेयर साउथ एक्टर नागार्जुन के साथ चला. लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची.