Kushi Box Office Collection Day 4: फैंस पर चला विजय देवरकोंडा और सामंथा का जादू, 'गदर 2' की आंंधी के बावजूद 'कुशी' ने कमा लिए इतने करोड़
तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी भाषाओं कें रिलीज़ हुई फिल्म ने हर दिन ठीक ठाक कलेक्शन किया है. चलिए हम आपको कुशी का हर दिन का कलेक्शन बताते हैं.
कुशी ने पहले दिन यानी फ्राइडे को सभी भाषा में मिलाकर 17.85 करोड़ का बिजनेस किया था.हालांकि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई है और फिल्म ने सभी भाषाओ में सिर्फ 11.6 करोड़ कमाए.
तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 11.9 करोड़ का कलेक्शन किया जब्कि चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में बुरी तरह गिरावट देखी गई.
सोमवार को फिल्म सभी भाषाओं को मिलाकर भी सिर्फ 2.48 करोड़ का बिजनेस किया. अब इन 4 दिन का टोटल देखें तो कुशी ने 43.83 करोड़ कमा लिए हैं. यानी फिल्म जल्द ही 50 करोड़ कमा लेगी. लेकिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना मुश्किल नज़र आ रहा है.
आपको बता दें कि ये विजय और सामंथा दूसरी बार बड़े पर्दे पर साथ नज़र आ रहे हैं. इससे पहले दोनों 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म Mahanati में नज़र आए थे.
इससे पहले सामंथा की 'शकुंतलम' और विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' रिलीज़ हुई थी और दोनों ही फिल्में पर्दे फ्लॉप रही थीं. अब देखना होगा दोनों की 'कुशी' दर्शकों को कितना खुश कर पाती है.