जब करीना कपूर ने सबके सामने ली थी सलमान खान की फिरकी, Katrina Kaif के नाम पर सुपरस्टार ने ऐसे किया था रिएक्ट
सलमान खान से हर कोई मजाक नहीं कर सकता है, लेकिन भाईजान कपूर सिस्टर्स के काफी करीब हैं. ऐसे में करीना कपूर ने एक बार सलमान खान की फिरकी लेली थी. वो भी उन्ही के शो पर.
करीना जब सलमान के शो दस का दम पर गई थीं तब उन्होंने कैटरीना कैफ का नाम सैफ से जोड़ दिया था. उस वक्त करीना और सैफ ने अपना रिलेशन ऑफीशियल नहीं किया था. सैफ अली खान के हाथ के टैटू ने उस वक्त सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ था.
सैफ ने करीना संग कई फिल्में की हैं, उस वक्त रेस मूवी का खुमार था. ऐसे में सैफ और कैटरीना का गाना 'ख्वाब देके झूठे मूटे' खूब चल रहा था. इस गाने में सैफ का टैटू काफी सुर्खियां बटोर ले गया था. पर कोई समझ नहीं पा रहा था कि सैफ के हाथ में लिखा क्या है करीना या कैटरीना?
वहीं उस वक्त सलमान खान और कैटरीना को लेकर खबरें थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, ऐसे में करीना जब सलमान के शो पर पहुंची थीं. सलमान ने उस वक्त करीना की टांग खिंचाई की थी- सैफ ने भी तो आपका नाम गुदवाया है. इस पर करीना शर्म से लाल हो गई थीं. फिर उन्होंने सलमान को कहा था- मगर अगर कुछ हो जाएगा सैफ और मेरे बीच में, और करीना के बीच टी जुड़ गया तो वो कैटरीना बन जाएगा.
इस पर सलमान ने रिएक्ट करते हुए कहा था- अच्छा ऐसा भी हो सकता है? लेकिन उसके बाद टी लगाने के बाद जीना भी तो पड़ेगा बेचारे को!
सलमान खान का ये जवाब सुन ऑडियंस की हूटिंग शुरू हो गई थी. बता दें, कैटरीना कैफ और सैफ दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. सैफ कैटरीना ने रेस सीरीज के अलावा फैंटम में भी साथ काम किया था.
वहीं करीना और सैफ ने सबको चौंकाते हुए साल 2012 अक्टूबर महीने में शादी कर ली थी.
सैफ अली खान और करीना कपूर के अब दो बच्चे हैं-तैमूर और जेह.