29 साल की उम्र में एक लाख करोड़ की मालकिन हैं अनन्या बिड़ला, इस वजह से छोड़ दी सिंगिंग
अनन्या बिड़ला ने बिजनेस के अलावा सिंगिग की दुनिया में भी अपना अच्छा खासा नाम कमाया है. हालांकि अब 'होल्ड ऑन' और 'लिविन द लाइफ' जैसे हिट इंग्लिश सॉन्ग्स के लिए पहचाने जाने वाली अनन्या बिड़ला ने सिंगिंग से विदाई लेने का ऐलान कर दिया है.
अनन्या बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के हेड कुमार मंगलम बिड़ला की बड़ी बेटी हैं. अनन्या इंग्लिश सॉन्ग्स के लिए गाने के लिए काफी फेमस हैं. पोस्ट कर उन्होंने फैंस को बताया कि अब वह सिर्फ बिजनेस पर ही फोकस करना चाहती हैं.
बता दें कि बिजनेस में एक कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड और दूसरी क्यूरोकार्टे, इन दोनों कंपनियों को अनन्या बिड़ला ही संभालती हैं. अनन्या बिड़ला देश के सबसे अमीर घर में से एक में जन्मी हैं.
रिपोर्टेस के मुताबिक अनन्या बिड़ला की नेटवर्थ करीबन 13 बिलियन डॉलर बताई जाती है. हालांकि अनन्या की इनकम सार्वजनिक रूप से कहीं दर्ज नहीं है. लेकिन उनके दो कंपनियों की CEO होने के चलते उनकी तगड़ी नेटवर्थ से हर कोई वाकिफ है.
फोर्ब्स की रिपोर्ट 2023 के मुताबिक अनन्या बिड़ला के पिता कुमार मंगलम बिड़ला देश के 9वें नंबर पर सबसे अमीर शख्स की गिनती में आते हैं. अनन्या बिड़ला ने अपनी पढ़ाई मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पूरी की. इसके बाद उन्होंने यूके में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
अनन्या बिड़ला ने कई हिट गाने दिए हैं, जैसे होल्ड ऑन और लिविन द लाइफ. उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं. अनन्या ने माइक्रोफाइनेंस नाम की कंपनी 17 साल की उम्र में ही कर दी थी.
बिजनेस वर्ल्ड में अनन्या बिड़ला ने अपना अलग मुकाम बनाया है. इसके अलावा अनन्या फैशन सेंस को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं. वह कई फैशन मैगजीन्स के लिए फोटोशूट भी करवा चुकी हैं.