गनपत की तैयारियों में जुटी हैं कृति सैनन, रिप्ड जिंस और ओवसाइज्ड डेनिम शर्ट में दिखाया अपना ग्लैमरस अवतार
एबीपी न्यूज़ | 25 Sep 2021 11:01 AM (IST)
1
अभिनेत्री कृति सैनन कल हमेशा ही अपने खूबसूरत अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं. कल मुंबई में कृति एक प्रोडक्शन हाउस में मीटिंग के लिए पहुंचीं थीं. उसी दौरान उनकी ये तस्वीरें क्लिक हुई. आगे देखिए
2
कृति सैनन इस दौरान रिप्ड जिंस पहने हुए थीं. इसके साथ उन्हें क्रॉप टॉप और डेनिम ओवरसाइज्ड शर्ट पहनी.
3
पैपराजी के रिक्वेस्ट पर एक्ट्रेस ने दूर से ही मास्क उतारकर पोज दिया.
4
काम की बात करें तो कृति इन दिनों दिनरात अपनी अपकमिंग फिल्म गनपत (Ganapath) की तैयारी में जुटी हुई हैं.
5
फिल्म गनपत का पहला लुक उन्होंने कुछ दिन पहले ही दिखाया था. कृति फिल्म में जस्सी नाम की लड़की का किरदार निभाती नज़र आएंगी.
6
इस फिल्म के लिए कृति जमकर तैयारियां कर रही हैं. (Photos- Manav Mangalani)