Koffee With Karan 8: दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनौत तक जब Koffee with Karan में इन सितारों की फिसली जुबान, खूब हुआ था बवाल
दीपिका पादुकोण ने कॉफी विद करण 3 में एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने करण के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि रणबीर को कंडोम का एड करना चाहिए. एक्ट्रेस के इस बयान से ऋषि कपूर और नीतू कपूर काफी नाराज हुए थे.
करीना कपूर ने कॉफी विद करण के तीसरे सीजन में प्रिंयका चोपड़ा ने बोलने के तरीके का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि जहां से सैफ ने एक्सेंट सीखा है प्रिंयका ने भी लगता है वहीं से सीखा है.
अनिल कपूर भी कॉफी विद करण में अपने एक बयान को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. उन्होंने अभय देओल को लेकर कहा था कि उन्हें मदद की जरूरत है. एक्टर ने ये भी कहा था कि फिल्म आयशा में सोनम कपूर के साथ नहीं हुआ था क्योंकि फिल्म में अभय उनके हीरो थे.
कॉफी विद करण 5 में कंगना रनौत ने नेपोटिज्म को लेकर बयान दिया था. उन्होंने करण के सामने ही कहा था उन्होंने कई स्टार्स किड्स को लॉन्च किया है, जिससे वे इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं. इस बात से करण काफी नाराज हो गए थे. यहीं वजह है कि आज भी दोनों के बीच मतभेद चल रहा है.
कॉफी विद करण में रणवीर सिंह की भी जुबान फिसल चुकी है. दरअसल, शो के तीसरे सीजन में उनके साथ अनुष्का शर्मा पहुंची थीं. इस दौरान एक्टर ने उनसे कहा था कि क्या वे अपने बम पर पिंच करवान चाहती हैं. ये सुन अनुष्का हक्की-बक्की रह गई थीं और उनसे कहा था कि मुझसे इस तरह की बातें न करें.
हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहे इमरान हाशमी भी कॉफी विद करण में एक विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने शो के चौथे सीजन में ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक बता दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस के साथ ही दर्शकों ने भी उनकी खूब आलोचना की थी.
दीपिका पादुकोण ने कॉफी विद करण 8 में कहा है कि वे रणवीर सिंह के साथ होते हुए कई लड़को पर ट्राई कर रही थीं. जिसके बाद उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है.