शेरशाह फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिए थे इतने करोड़, जानिए कियारा आडवाणी सहित पूरे स्टारकास्ट की फीस
कारगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्ता पर बनी फिल्म शेरशाह को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है. आइए आज जानते हैं कि इस फिल्म की स्टारकास्ट ने अपने रोल के लिए कितनी फीस ली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में जान फूंकने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म के लिए सात करोड़ फीस ली है.
फिल्म में विक्रम बत्रा की fiancee डिंपल चीमा का किरदार निभाने वाले कियारा आडवाणी ने इस फिल्म के लिए चार करोड़ की फीस ली है.
अभिनेता शिव पंडित ने शेरशाह फिल्म में Lieutenant Sanjeev Jimmy Jamwal का किरदार निभाया है. उन्होंने इसके लिए 45 लाख लिए हैं.
अभिनेता निकेतन धीर ने भी फिल्म में अच्छी भूमिका निभाई है. उन्होंने इसके लिए 35 लाख लिए हैं.
कैप्टन विक्रम बत्ता के दोस्त Naib Subedar Bansi Lal का किरदार निभाने वाले अनिल चरणजीत ने अपनी भूमिका के लिए 25 लाख लिए हैं.
विक्रम बत्ता के पिता की भूमिका निभाने वाले एक्टर Pawan Kalyan ने इसके लिए 50 लाख की फीस ली है. वहीं फिल्म में टेररिस्ट हैदर का किरदार निभाने वाले एक्टर Mir Sarwar ने 25 लाख की फीस ली है.