In Pics: 64 की उम्र में भी बरकार है Sunny Deol का चार्म, खुद को फिट रखने के लिए ये डाइट करते हैं फॉलो
Sunny Deol: सनी देओल (Sunny Deol) हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर है. वहीं फैन्स पर अपना चार्म बरकरार रखने के लिए एक्टर 64 साल की उम्र में भी खुद को काफी फिट रखते हैं. इसके लिए वो रेगुलर वर्कआउट करते हैं. साथ ही एक हेल्दी डाइट भी फॉलो करते हैं. इसके अलावा उनके फिट रहने का ये राज भी है कि वो शराब और सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाते.
सनी देओल खुद को मेंटेन करने के लिए सुबह जल्दी उठते हैं और टाइम से ब्रेकफास्ट करते हैं. नाश्ते में वो अंडा खाना ज्यादा पसंद करते हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने खुद ये खुलासा किया था कि, वो लंच में चिकन के साथ पास्ता खाते हैं. क्योंकि वो उन्हें बहुत पसंद है.
वहीं बात करें डिनर की तो पंजाबी मुंडा डिनर में मिस्सी रोटी खाते हैं वो भी घर के बने मक्खन के साथ. इसके अलावा उन्हें गोभी आलू की सब्जी भी बेहद पसंद है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि, सनी देओल को कॉफी बहुत पसंद है. इसकी जानकारी भी उन्होंने खुद ही दी थी. उन्होंने बताया कि, वो दिन कभी 4 तो कभी 10 कप कॉफी पी जाते हैं. इसके अलावा उन्हें जलेबी के साथ समोसा खाना बहुत पसंद है.
इसके अलावा वो खुद को फिट रखने के लिए हर रोज घंटो योगा और एक्सरसाइज करते हैं हालांकि, पीठ की समस्या के चलते अब वो वेट लिफ्टिंग नहीं करते.