Athiya Shetty Wedding Pics: अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, दुल्हन बन खूब शरमाई सुनील शेट्टी की लाडली
हाल ही में अथिया शेट्टी के वेडिंग फंक्शन की अनदेखी तस्वीरें देखने को मिली हैं जहां पर वह खूब शर्माती नजर आ रही हैं.
वायरल हो रही तस्वीरों में अथिया शेट्टी की मां उन्हें अपना आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं. शादी की पूजा में अथिया काफी खुश नजर आ रही हैं.शादी की रस्म निभाते हुए अथिया झोली खोले बैठी दिख रही हैं.
अथिया शेट्टी के हाथ में पान के पत्ते और सुपारी रखी नजर आ रही है. हाथों में हैवी कंगन और केएल राहुल के नाम की मेहंदी इस तस्वीर को और भी ज्यादा ख़ास बना रही है.
अथिया शेट्टी का वेडिंग फंक्शन लुक काफी शानदार रहा है. पिंक ब्लाउज के साथ बनारसी साड़ी में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. हैवी ज्वैलरी पहने उन्होंने अपने लुक को एन्हांस किया है.
इस तस्वीर में मोगरा के फूलों से सजी थाली से अथिया शेट्टी की नजर उतारी जा रही है.
बीते दिन अथिया ने अपने हल्दी फंक्शन की भी खूबसूरत तस्वीरें दर्शकों के साथ साझा की थी.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी हल्दी के रंग में रंगे हुए एक दूसरे की मुस्कान पर दिल हारते नजर आ रहे थे.