Allu Arjun Luxurious Car Collection: एक से एक महंगी गाड़ियों के मालिक है पुष्पा राज, देखिए कार कलेक्शन
अल्लू अर्जुन के पास ब्लैक रेंज रोवर है जिसकी कीमत साल 2019 में लगभग 2.5 - 4 करोड़ रुपये के बीच थी
लग्जरियस गाड़ियों की लिस्ट में अल्लू अर्जुन के पास हमर एच 2 भी है. इस गाड़ी की कीमत 75 लाख रूपए के करीब है.
वॉल्वो एक्ससी90 टी8 एक्सीलेंस भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. इस कार की करंट मार्किट वैल्यू 1 करोड़ 30 लाख रूपए है.
जगुआर एक्सजेएल जैसी महंगी गाड़ी भी अल्लू अर्जुन की कार कलेक्शन में शामिल है. इसकी मार्किट वैल्यू की बात करें तो, इसकी कीमत 1 करोड़ से भी ज्यादा है.
अल्लू अर्जुन ने साल 2019 में एक वैनिटी वैन ली थी, जिसका नाम उन्होंने 'द फाल्कन' रखा. अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन किसी महल से कम नहीं है, इस वैनिटी की कीमत 7 करोड़ रुपय है.
कारें ही नहीं, अल्लू के पास एक प्राइवेट जेट भी है जिसमें सफर करते हुए उन्होंने परिवार के साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अल्लू ने स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) से 2011 में शादी की थी. इस हाई प्रोफाइल वेडिंग को सबसे महंगी सेलिब्रिटी वेडिंग में से एक माना जाता है.