ओरी को इस एक्ट्रेस ने बनाया है स्टार, एक्टिंग छोड़ अब करती हैं ये काम
ओरी को कौन नहीं जानता है. बॉलीवुड में मुश्किल ही कोई स्टार बचा होगा जिसके साथ उनकी फोटो नहीं है. ओरी के दोस्त स्टारकिड्स हैं और वो आए दिन साथ में पार्टी भी करते रहते हैं.
ओरी जब इंडस्ट्री में आए थे तो उन्हें कोई नहीं जानता था. वो रातोंरात फेमस हो गए. ओरी को फेमस करने के पीछे एक एक्ट्रेस का हाथ है.
ओरी को फेमस करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि किम शर्मा हैं. किम ने मोहब्बतें फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम किया है. उनकी ये फिल्म हिट साबित हुई थी.
किम ने एक्टिंग छोड़ दी है और वो बड़े सेलेब्स की मैनेजर बन गई हैं. ओरी को भी किम ही मैनेज करती हैं और उन्हें अब स्टार बना चुकी हैं.
किम ने कुनिका सदानंद के पॉडकास्ट में ओरी का स्टार बनाने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि ओरी अबतक का सबसे सक्सेसफुल सोशल एक्सपेरिमेंट हैं.
उन्होंने कहा- ओरी कोई इंफ्लुएंसर नहीं है बल्कि वो इंफ्लुएंस करने वाला इंसान है और खुद में सेलिब्रिटी है.
किम के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म लूट में नजर आईं थीं. वो कई सालों तक केन्या में ही रही. जब इंडिया लौटी तो उन्होंने धर्मा कोर्नरस्टोन एजेंसी ज्वाइन की. इस एजेंसी में किम एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं.