Shah Rukh Khan की इस आदत से परेशान हो गईं थी गौरी खान, फिल्म के सेट पर फोन कर लगाई थी क्लास!
शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी लेट आने की आदत और रातों को जगने के लिए मशहूर हैं. खुद शाहरुख भी कई बार इस पर बात कर चुके हैं.
इन दिनों शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें शाहरुख खान और गौरी खान फोन पर बात करते दिख रहे हैं.
इस दौरान गौरी खान, शाहरुख को उनकी स्लीपिंग पेटर्नस को लेकर डिस्कशन कर रहे हैं और ऐसा लग रहा गौरी इससे काफी परेशान हैं.
गौरी खान की बातें सुनकर शाहरुख उन्हें समझाते दिख रहे हैं ''गौरी, बस यह सब जाने दो. आप मुझे इतने सालों से जानते हैं कि आप मेरे सोने के तरीके पर चर्चा नहीं कर सकते.''
शाहरुख आगे कहते हैं कि वो ये सब हैंडल कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'तुम बस आराम करो. मैं इतना तो कर लूंगा. मैं 44 साल हूं, इतना तो मैं हैंडल कर लूंगा ना मैं.'
बता दें कि गौरी, शाहरुख की पहली प्रेमिका थी और दोनों के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं.
ये वायरल वीडियो शाहरुख खान की सीरीज लिविंग विद ए सुपरस्टार: शाहरुख खान का हिस्सा है. इसे 2010 में रिलीज़ किया गया था और अभिनेता के जीवन की एक झलक के साथ भारत और विदेशों में उनके जीवन को दिखाया गया था.
शाहरुख ने हाल ही में सिद्धार्थ आनंद की पठान के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत, एक्शन फ्लिक वर्तमान में बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है.