Kiara Advani On Marriage: शादी के बाद अकेले घर संभाल रहीं कियारा आडवाणी, बताया कैसे पति हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा!
सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी के बाद कियारा आडवाणी की जिंदगी में काफी कुछ बदल गया है. इसे लेकर अब एक्ट्रेस ने न्यूज 18 से बात की है.
कियारा आडवाणी ने बताया कि वो पहली बार अकेले घर संभाल रही हैं और इस दौरान उन्हें कई नई चीजें सीखने को मिल रही हैं.
न्यूज 18 से बात करते हुए कियारा ने कहा, 'मैं पहली बार घर चला रही हूं. मैं अपने माता-पिता के घर में रहती थी. मेरी मां ने यह सब किया और अभी हम उनके लिए बहुत सम्मान और मूल्य रखते हैं. लेकिन यह प्यारा और खूबसूरत चरण है. मैं बहुत - बहुत खुश हूं.
सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि वह सभी का 'बहुत सम्मान' करते हैं और लोगों के प्रति बहुत गर्मजोशी से पेश आते हैं.
उन्होंने कहा, वह एक महान जीवन साथी है. वह हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं चाहे वह काम करने के लिए हो या नई चीजों को आजमाने के लिए, वो मुझे हमेशा प्रेरित करते हैं.''
यहां बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुलाकात फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर हुई थी. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और एक दूजे के करीब आए.
कियारा ने कहा, 'हम दोनों के बीच दोस्ती है और हमारी जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. हमें उन कैरेक्टर्स को (शेरशाह में) निभाने को मिला और स्वाभाविक रूप से, हम साथ काम करना पसंद करेंगे. हम बस सही स्क्रिप्ट की उम्मीद कर रहे हैं जो हम दोनों को पसंद है ताकि हम वापस आ सकें और एक जोड़ी के रूप में दर्शकों का मनोरंजन कर सकें.''
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे और शादी के तुरंत बाद की तस्वीरें भी साझा कीं. काम के मोर्चे पर, कियारा ने फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए साइन अप किया है, जिसमें उनके 'भूल भुलैया' के सह-कलाकार कार्तिक आर्यन हैं. सिद्धार्थ को आखिरी बार 'मिशन मजनू' में देखा गया था.