IN Pics: Nysa Devgan के साथ पार्टी करती नजर आईं Khushi Kapoor, सिजलिंग अंदाज में नजर आईं दोनों स्टार डॉटर्स
आपको बता दें कि हाल ही में न्यासा स्पेन से छुट्टियां मना कर लौटी हैं. न्यासा अपने कुछ दोस्तों से साथ छुट्टियों पर गईं थी जिनमें ओहरान भी शामिल थे.
इस दौरान न्यासा और खुशी दोनों ही काफी सेक्सी अंदाज में नदर आईं. खुशी कपूर इस दौरान एक बेहद खूबसूरत बॉडीकोन ड्रेस में दिखीं.
ब्लैक कलर की इस आउटफिट में खुशी बला की खूबसूरत लग रहीं थी. वहीं न्यासा ने भी इस पार्टी के लिए एक खूबसूरत रेड ड्रेस को चुना.
न्यासा को खुले बालों और मास्क के साथ शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने एक जैकेट भी कैरी किया था.
गाड़ी से वेन्यू पर पहुंची खुशी कपूर को उनके डीप नेक के चलते थोड़ा असहज होते हुए देखा गया और वो बेहद तेजी से पैपराजी से बचने की कोशिश करती नजर आईं.
हालांकि न्यासा देवगन इस दौरान काफी कॉन्फीडेंट नजर आईं और गाड़ी से उतरकर सीधा अंदर चली गई.
इस दौरान खुशी और न्यासा के साथ उनके कॉमन फ्रेंड ओहरान भी नजर आए. पार्टी से निकलते समय ओहरान खुशी और न्यासा को गाड़ी तक ड्रॉप करते भी नजर आए.