बिना ब्लाउज क्लासी अंदाज में बांधी साड़ी, नथ पहने दिए ऐसे पोज... अब वायरल हो रहीं खुशाली कुमार की ये तस्वीरें
खुशाली कपूर ने गोल्डन एंबॉयड्री वाली पीच कलर की साड़ी पहने तस्वीरें पोस्ट की हैं. इनमें वे बला की हसीन लग रही हैं.
खास बात ये है कि खुशाली ने इसे किसी मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर नहीं किया. बल्कि साड़ी को ही स्टाइलिश अंदाज में बांधकर ब्लाउज वाला लुक दिया.
अपने लुक को खुशाली ने गोल्डन चूड़ियों, बाजूबंध और नथ के साथ पूरा किया था.
माथे पर बिंदी लगाए और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ खुशाली ने जमकर पोज दिए. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में खुशाली का म्यूजिक वीडियो 'श्यामा आन मिलो' रिलीज हुआ है. इसमें वे राधा रानी के रूप में दिखाई दी हैं.
इससे पहले खुशाली फिल्म 'घुड़चढ़ी' में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और पार्थ समथान भी अहम रोल में थे.
खुशाली कुमार ने 2022 की फिल्म 'धोखा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन और अपारशक्ति खुराना भी थे.