इसाबेल कैफ़ की 10 तस्वीरें, बहन कैटरीना से ग्लैमर में चार कदम आगे हैं ये हसीना
इसाबेल कैफ का जन्म 22 मार्च 1991 को हांगकांग में हुआ था. उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ और मां का नाम सुजैन टर्कोट है.
इसाबेल कैफ सात भाई और बहन हैं, जिनमें से उनकी एक बहन कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं.
इसाबेल के बचपन का ज्यादातर वक्त अलग-अलग देशों में गुजरा है. उनकी मां का काम कई जगहों से जुड़ा था.
Lee Starsberg Theatre And Film Institute न्यूयॉर्क से इसाबेल ने एक्टिंग की पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली.
इसाबेल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. उन्हें कई ब्रांड्स के लिए फैशन शोज में रैंप वॉक करते देखा जा चुका है.
बॉलीवुड में इसाबेल कैफ ने Time To Dance फिल्म से एंट्री मारी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ सूरज पंचोली को लीड रोल में देखा गया था.
इसाबेल अपने स्टाइल और ग्लैमरस पर्सनालिटी की वजह से भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
इसाबेल को अक्सर उनकी बहन कैटरीना कैफ के संग स्पॉट किया जाता है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.
इसाबेल कैफ के इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं और उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं.
इसाबेल को आखिरी बार पुलकित सम्राट के संग फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद में देखा गया था.