जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर ने कितनी पढ़ाई की है? जाने कपूर सिस्टर्स की एजुकेशन
जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर दोनों बहनें अब फिल्मों में धमाल मचा रही हैं. जाह्नवी ने धड़क से अपना करियर शुरू किया था. जबकि खुशी ने द आर्चिज के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
जाह्नवी कपूर की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से की, जो एक इंटरनेशनल स्कूल है और यहां से कई स्टारकिड्स ने पढ़ाई की है. पढ़ाई के दिनों से ही जाह्नवी का इंटरेस्ट एक्टिंग और ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ था. स्कूल के ड्रामा एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेते हुए उन्होंने एक्टिंग की शुरुआती समझ सिखी.
स्कूल खत्म करने के बाद जाह्नवी ने अपना सपना पूरा करने के लिए लॉस एंजेलिस के मशहूर ली स्ट्रेसबर्ग थिएटर एन्ड फ़िल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया, जो दुनिया के सबसे प्रेस्टिजियस एक्टिंग स्कूलों में गिना जाता है. यही वह जगह है, जहां से हॉलीवुड और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने ट्रेनिंग ली है. जाह्नवी ने यहां परफॉर्मिंग आर्ट्स, एक्टिंग टेक्निक और कैरेक्टर बिल्डिंग सीखा. इस प्रोफेशनल ट्रेनिंग ने उनके उन्हें कैमरे के सामने और भी बेहतर बनाया.
ख़ुशी कपूर ने भी अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से ही की. स्कूल के दिनों से ही उनका झुकाव फैशन और फिल्मों की ओर रहा. अक्सर उन्हें स्कूल फंक्शन्स और मॉडलिंग एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेते हुए देखा जाता था. पढ़ाई के साथ-साथ ख़ुशी ने कैमरे के सामने खुद को तैयार करना और कॉन्फिडेंट रहना सीखना शुरू कर दिया था.
स्कूल पूरा करने के बाद उन्होंने विदेश में अपनी पढ़ाई जारी रखी. ख़ुशी ने अमेरिका और लंदन के इंस्टीट्यूट्स से फैशन और फिल्म से जुड़ी पढ़ाई की. खासतौर पर उन्होंने फिल्म और परफॉर्मिंग आर्ट्स से जुड़े कोर्स किए, जिसने उन्हें फिल्मी करियर की दिशा दी. फैशन और फिल्मों की पढ़ाई ने ख़ुशी को इंटरनेशनल लेवल पर एक्सपोज़र दिया.
जाह्नवी के पास इस समय कई बड़ी फिल्में लाइनअप में हैं. वह वरुण धवन के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नज़र आएंगी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है और इसमें फैमली ड्रामा भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा जाह्नवी परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई दी, जहां उनका किरदार बिल्कुल नए अंदाज़ में नज़र आया. वहीं टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी जोड़ी पहली बार फिल्म लग जा गले में बनेगी, जो एक ड्रामेटिक और एक्शन फिल्म होगी. इन फिल्मों से साफ है कि जान्हवी अलग-अलग जॉनर में खुद को साबित करने की तैयारी कर रही हैं.
दूसरी तरफ, ख़ुशी भी अपने करियर को तेज़ी से आगे बढ़ा रही हैं. द आर्चीज़ से डेब्यू करने के बाद वह अब जौनिद खान के साथ लवयापा में नज़र आई, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसके अलावा वह नादानियाँ नाम की एक और रोम-कॉम फिल्म का हिस्सा हैं, जिसमें उनके साथ इब्राहिम अली खान और सुनील शेट्टी भी दिखेंगे. इन प्रोजेक्ट्स से यह साफ है कि ख़ुशी फैशन और एक्टिंग दोनों में अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ बड़े बैनर की फिल्मों में भी कदम रख रही हैं.