रेस की 'सोफिया' से खाकी की 'महालक्ष्मी' तक, ये हैं बॉलीवुड फिल्मों की चर्चित धोखेबाज किरदार
हिंदी फिल्मों के कई ऐसे किरदार हैं, जिन्होंने लोगों के खूब दिल जीते. ऐसे किरदारों में संजय दत्त का मुन्ना भाई वाला किरदार हो या फिर अजय देवगन का सिंघम अवतार. बॉलीवुड में कुछ ऐसे किरदार भी हैं जिन्हें लोग बॉलीवुड के सबसे धोखेबाज किरदार के तौर पर याद करते हैं.
फिल्म बॉडीगार्ड में हेजल कीच ने माया नाम की लड़की का किरदार निभाया था. माया अपनी सबसे अच्छी दोस्त को धोखा देकर उसका बॉयफ्रेंड छीन लेती है. इस किरदार को फैंस सबसे धोखेबाज किरदार के तौर पर याद करते हैं.
अब्बास मस्तान की मल्टी स्टारर फिल्म रेस में कैटरीना कैफ ने सोफिया नाम की ऐसी धोखेबाज लड़की का रोल प्ले किया था जो पैसों के लिए अपने ही प्रेमी की जान ले लेती है.
ऐसे ही किरदारों में अगला नाम है फिल्म ओमकारा की इंदु त्यागी का. यह किरदार कोंकणा सेन शर्मा ने निभाया था.
राज कुमार संतोषी की फिल्म खाकी में ऐश्वर्या राय ने महालक्ष्मी नाम की ऐसी लड़की का रोल निभाया था जो धोखे से अपने आशिक की जान ले लेती है.
फिल्म कर्ज में सिमी ग्रेवाल अपने दूसरे प्रेमी संग मिलकर पहले प्रेमी ऋषि कपूर की जान ले लेती है. सिमी ग्रेवाल के किरदार का नाम कामिनी था. वहीं ऋषि कपूर ने मॉन्टी और रवि वर्मा का रोल प्ले किया था.