Karwachauth Special: शिल्पा शेट्टी से लेकर रकुल प्रीत तक बॉलीवुड वाइव्स ने स्पेशल तरीके से मनाया करवा चौथ, सिंदूर किया फ्लॉन्ट
रवीना टंडन हर साल करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मनाती हैं. उन्होंने करवाचौथ सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वो अपने हसबैंड के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं.
सोनम कपूर करवाचौथ का व्रत नहीं रखती हैं लेकिन इस त्योहार को हर साल धूमधाम से मनाती हैं. सोनम ने अपने लुक की ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
एक्ट्रेस मौनी रॉय करवाचौथ पर पति सूरज के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटोज मौनी ने शेयर की हैं जिसमें वो पति को छन्नी से देखती नजर आ रही हैं.
कैटरीना कैफ पूरे परिवार के साथ हर सा करवा चौथ मनाती हैं. करवा चौथ पर हर साल कैटरीना की सास के साथ जोड़ी नजर आती है. इस साल भी उन्होंने फैमिली के साथ धूमधाम से ये खास दिन सेलिब्रेट किया.
कृति खरबंदा का शादी के बाद ये पहला करवा चौथ है. उन्होंने पति पुलकित सम्राट के साथ अपना करवा चौथ रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया. पुलकित पत्नी पर खूब प्यार लुटाते नजर आए.
रकुल प्रीत का भी शादी के बाद ये पहला करवा चौथ था. उनकी बैक में चोट लगी होने के बावजूद उन्होंने व्रत रखा. रकुल के साथ उनके पति जैकी ने भी उनके लिए व्रत रखा था.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने मस्ती करते हुए करवा चौथ मनाया. परिणीति ने फोटोज शेयर की हैं. किसी में वो परी का सिंदूर ठीक कर रहे हैं तो किसी में परिणीति के मस्ती करते हुए बाल खींच रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी सारी बॉलीवुड वाइव्स के साथ मिलकर करवा चौथ मनाती हैं. छन्नी से राज को देखते हुए शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें रेड कलर की ड्रेस में वो बेहद प्यारी लग रही हैं.