Karwa Chauth 2024: इस करवाचौथ दिखना चाहती हैं स्टाइलिस्ट, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के रेड सूट से ले सकती हैं इंस्पिरेशन, हर कोई करेगा तारीफ
इस करवाचौथ पर आप सोनम कपूर के इस रेड सूट लुक को ट्राई कर सकती हैं. यकीन मानिए हर कोई आपकी तारीफ ही करेगा.
करीना कपूर का ये रेड सूट लुक भी करवाचौथ के लिए एकदम परफेक्ट हैं. बांधनी दुपट्टे के साथ गोल्डन ज्वैलरी पहन जब इस लुक को रीक्रिएट करेंगी तो हर किसी की नजरें आप पर ही टिकी रहेंगी.
ट्रेंडी के साथ ग्लैमरस भी लगना है तो आलिया भट्ट का ये नूडल स्ट्रैप वाला वेलवेट सूट इस करवाचौथ पर बेस्ट चॉइस हो सकता है.
सारा अली खान का पर्पल कॉम्बिनेशन के दुपट्टे के साथ रेड सूट लुक भी करवाचौथ के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
इस करवाचौथ पर दिखना है सबसे अलग तो माधुरी दीक्षित का ये हैवी एम्ब्राइडरी वाला सूट आपके लुक को चार चांद लगा सकता है.
येलो दुपट्टे के साथ रेड सूट वाकई करवाचौथ के लिए बेस्ट ऑप्शन है. आप भी कंगना के इस सूट से इंस्पिरेशन लेकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं.
अनन्या पांडे का ये अनारकली सूट भी करवाचौथ के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं. जब आप इसे पहनकर निकलेंगी तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा