Karwa Chauth 2023: सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़ा में Katrina Kaif ने ससुराल में ऐसे मनाया था पहला करवा चौथ, देखें तस्वीरें
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021, को शादी रचाई थी, जिसके बाद साल 2022 में एक्ट्रेस ने पहला करवाचौथ मनाया था.
कैटरीना ने भी करवाचौथ पर अपनी पति विक्की की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था. इस दौरान उन्होंने दूल्हन की तरह साज श्रृंगार किया था.
एक्ट्रेस ने अपने पहले करवाचौथ की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसमें वे पति विक्की और अपने सास-ससुर के साथ नजर आ रही थीं.
अपने पहले करवाचौथ पर कैटरीना ने मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा और लाल साड़ी पहन अपने लुक को कंप्लीट किया था. इस लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
कैटरीना ने पूरी रस्मों रिवाज के साथ इस व्रत को पूरा किया था. कैटरीना के इस लुक को लेकर काफी तारीफ हुई थी.
कैटरीना ने हमेशा ही अपने ट्रेडिशनल अवतार से सभी को इंप्रेस किया है. हाल ही में वे दुर्गा पूजा में येलो साड़ी पहन पहुंची थी. जिसमे वे बला की खूबसूरत लग रही थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, कैटरीना मोस्ट अवेटिड फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.