Karwa Chauth 2022: देखिए वरुण धवन की पत्नी Natasha ने कैसे सेलिब्रेट किया करवा चौथ, सामने आई हैं ये प्यारी तस्वीरें
Varun Dhawan And Natasha Dalal Spotted: 13 अक्टूबर की सुबह से ही बॉलीवुड सितारे करवा चौथ (Karwa Chauth) के त्योहार में मशगूल दिखे.
एक के बाद एक कई सितारों की तस्वीरें सामने आई, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी.
वहीं अब वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा (Natasha Dalal) की तस्वीरें सामने आई हैं.
वरुण धवन और नताशा दोनों ही जुहू में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के घर पर स्पॉट हुए हैं.
गौरतलब है कि करवा चौथ की महफिल अनिल कपूर के घर पर सजी, जहां बॉलीवुड के कई सितारों का जमवाड़ा देखने को मिला. और सभी ने एक साथ इस त्योहार को मनाया.
वरुण धवन और नताशा भी अनिल कपूर के घर पर सजी इस महफिल का हिस्सा बने, जिस वजह से दोनों वहां एक साथ स्पॉट हुए.
सामने आई इन तस्वीरें में देखा जा सकता है कि नताशा ने डार्क पिंक कलर की बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहन रखी है. वहीं वरुण भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं.
वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं.