Karwa chauth पर 'बॉलीवुड वाइव्स' ने ढाया कहर...महीप कपूर से नीलम कोठारी तक की तस्वीरें देख कहेंगे 'Wowww'
'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में फेम महीप कपूर अनिल कपूर के घर करवा चौथ की पूजा करने पहुंची थीं. इस मौके पर महीप ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना था और अपने मेकअप को लाइट रखा.
हाथों में पूजा की थाली लेकर महीप पैपराजी को पोज देती नजर आईं. साथ में उनकी दोस्त भावना पांडे पिंक कलर के अनारकली सूट में दिखीं.
करवा चौथ के मौके पर एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने अपने गॉर्जियस अंदाज से महफिल लूट ली, नीलम हैवी मल्टी कलर लहंगा चुनरी पहनकर शाही अंदाज में शिरकत करती नजर आईं.
करवा चौथ पर दुल्हन की तरह सजीं नीलम कमाल की खूबसूरत दिख रही थीं, उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए.
इस मौके पर रवीना ने अपने लुक को सिंपल सोबर रखा और हाथों में पूजा की थाली लेकर वह पोज देती दिखीं.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर बार की तरह इस बार भी अपने बिंदास रेड साड़ी लुक में एकदम नई-नवेली दुल्हन की तरह सज-संवरकर अनिल कपूर के घर पहुंची थीं.
लाल साड़ी के साथ शिल्पा ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, लाल चूड़ा और हैवी मेकअप इस लुक और भी ग्रेसफुल बना रहा था.
एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे भी अनिल कपूर के घर सिल्क साड़ी में करवा चौथ की पूजा करने पहुंचीं.